जनगाथा / चंडीगढ़ / पंजाब के लोग जो पानी पी रहे हैं उसकी रुटीन सैंपङ्क्षलग नहीं हो रही। लोगों को जो पानी सप्लाई किया जा रहा है वह स्वच्छ नहीं है। पंंजाब में पीने का पानी पूरी तरह क्लोरिनेटिड नहीं होता। वहीं जिन टैंकों से पानी सप्लाई किया जाता है उनकी नियमित रूप से सफाई भी नहीं होती जिसके चलते पंजाब के लोगों को सप्लाई होने वाला पानी साफ नहीं होता और लोग इस पानी को पीकर बीमार हो रहे हैं। वहीं गंदे पानी से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इन गंभीर आरोपों के साथ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें पंजाब सरकार व अन्यों को पार्टी बनाया गया है।
याचिका में मांग की गई है कि प्रतिवादी पक्ष को उचित्त निर्देश दिए जाएं कि घरों में रोज आने वाले पीने के पानी के सैंपल लिए जाएं जिससे यह पता लगाया जा सके कि क्या पंजाब के लोगों को स्वस्थ और स्वच्छ पानी दिया जा रहा है या नहीं ताकि किसी भी जल जनित रोग को रोका जा सके। हाईकोर्ट की डिवीजन बैंच ने मामले में पंजाब सरकार को 17 अप्रैल के लिए नोटिस जारी किया है।