जनगाथा / चंडीगढ़ / पंजाब विधानसभा के बजट सैशन से एक दिन पहले पंजाब कैबिनेट की अहम मीटिंग रखी गई है, जिस में कुछ महत्वपूर्ण एजैंड़ों के अलावा बजट सैशन की रणनीति तय की जाएगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से मजीठिया से माफी मांगने के बाद पैदा हुई स्थिति को मुख्य रखते कांग्रेस की तरफ से आप और अकाली दल के हमलों को पछाड़ने के लिए रणनीति तय की जा सकती है। कैबिनेट की इस मीटिंग में गैर कानूनी कालोनियों संबंधित कैबिनेट सब समिति की रिपोर्ट बारे चर्चा की जाएगी। पिछली मीटिंग दौरान शिक्षा विभाग को दो एजैंडों बारे चर्चा नहीं हो सकी और यदि समय बचा तो इस बार इस विषय पर भी फैसला लिया जा सकता है।