गढ़दीवाला धमाका क्लब की तरफ से करवाया जा रहा सीनियर वर्ग का टूर्नामैंट धूमधाम से शुरू हो गया। टूर्नामैंट का उदघाटन आम आदमी पार्टी के नेता मैनेजर फकीर सिंह सहोता, प्रिं. रूलिया सिंह, परमजीत दारापुर,गुरदयाल सिंह सराईं, कुलदीप मिंटू, तिलक राज कालरा, चन्द्र शेखर व हरबंस सिंह अरगोवाल ने संयुक्त तौर पर किया। इस अवसर पर मैनेजर फकीर सिंह सहोता ने कहा कि नौजवानों को नशों व समाजिक बुराइयों को खेल व समाजिक कार्य ही बचा सकते है। उन्होंने कहा कि नौजवान देश का भविष्य है जिन्होंने आने वाले समय में देश की कमान संभालनी है अगर वहीं नशों व समाजिक बुराईयों में फस जाएंगे तो देश को कौन संभालगे। उन्होंने नौजवानों को नशों व अन्य समाजिक बुराइयों का त्याग करके खेलों व समाज भलाई के काम करने के लिए प्रेरित किया। मैनेजर फकीर सिंह सहोता ने टूर्नामैंट का पहला ईनाम व नंबरदार परमजीत सिंह दारापुर ने दूसरा इनाम देने की घोषणा की। इस अवसर पर क्लब प्रधान रवि शर्मा, पवन, अमित, सोनू, सौरव ठाकुर,गुरदीप सिंह पार्षद, मास्टर कुलदीप सिंह, सोनू अरगोवाल व अन्य उपस्थित थे। उदघाटनी मैच जौहलां व गढ़दीवाला के बीच हुआ, जिसमें गढ़दीवाला ने जौहलां की टीम को 35 रनों से हराया।