होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) नारायण नगर वेलफेयर सोसाइटी रजि० द्वारा मोहल्ला नारायण नगर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में इलाका निवासियों ने अपनी आंखों की जांच करवाई।
सोसायटी प्रधान अशोक मेहरा ने कहा कि हमारे शरीर के बाकी अंगों की तुलना में आंखें विशेष महत्त्व रखती हैं तथा आज की व्यस्त जीवन में हम अपनी आंखों की जांच समय पर नहीं करवा पाते और समय पर इलाज न होने के कारण रोग बढ़ जाते हैं जिसके मद्देनजर सोसायटी द्वारा इस कैंप का आयोजन किया गया। मेहरा ने कहा कि जन कल्याण के लिए हमें ऐसे शिविरों को बढ़ावा देना चाहिए। शिवम ऑप्टिकल के चेयरमैन दीपक सभरवाल के सहयोग से कैंप में डॉक्टर सुबह से ही आने वाले लोगों की जांच में जुटे रहे आने वाले लोगों में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जांच के साथ-साथ लोगों को चश्मा व दवाइयां भी मुहैया करवाई गई।
इस मौके लोगों ने सोसाइटी द्वारा इस कार्य की सराहना करते हुए सोसाइटी का धन्यवाद किया। कैंप में सोसाइटी महासचिव विनय शर्मा, उपप्रधान विकास तिवारी, कोषा अध्यक्ष राजेश बनयाल, राजीव शर्मा, सुदेश राणा, जतिंदर खुल्लर, हरमीत सिंह, जगदीप सोडी, नरेश मेहरा, रमेश कुमार नत्थू आदि मौजूद थे