जनगाथा / पटियाला / थाना कोतवाली की पुलिस ने नाबालिगा को भगाने के आरोप में कमलदीप सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर कालोनी पटियाला के खिलाफ 363 और 366 आई.पी.सी. के अंतर्गत केस दर्ज किया है। इस संबंध में लड़की के पिता ने थाना कोतवाली की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी बेटी की उम्र 17 साल है और वह 24 फरवरी को स्कूल के लिए घर से गई परन्तु स्कूल नहीं पहुंची। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसकी बेटी को उक्त व्यक्ति विवाह का झांसा दे भगा कर ले गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।