इन्हीं स्कीमों में सबसे महत्वपूर्ण विकास स्कीम 13.56 एकड़ योगी बंगला भी है, जो कि वित्तीय दिक्कतों से जूझ रहे नगर सुधार ट्रस्ट का खजाना भरने व इसे कुबेर बनाने के लिए तारणहार साबित हो सकती है। इस स्कीम के तहत मिलने वाली आवासीय सुविधाओं के लिए भी यहां उपलब्ध प्लाटों को खरीदने के लिए जनता में भारी क्रेज नजर आ रहा है क्योंकि ट्रस्ट का दावा है कि इस स्कीम के अंदर खरीदारों को बेहतर सड़कें, सीवरेज, पेयजल व मूलभूत सुविधाएं जो कि आधुनिक मानवीय जीवन शैली की भारी मांग है, प्रशासन की ओर से मुहैया करवाई जाएंगी।