होशियारपुर, अंकुश गोयल:
होशियारपुर के एस.एसपी कुलदीप सिंह चाहल के दिशा निर्देशों पर होशियारपुर में शरारती तत्वों पर नामकेल कसने के लिए शुरू की विशेष मुहिम के तहत होशियारपुर के डी.एसपी समीर वर्मा व थाना सिटी इंचार्ज अमरनाथ और थाना सदर के एस.एचओ राजेश कुमार ने पुलिस पार्टी सहित एक गुप्त सूचना के आधार पर होशियारपुर के मोहल्ला रविदास नगर में बलजीत कौर उर्फ बेबी जोकि अपने ही घर में देह व्यापार कर धंधा करवाती है उसके घर पर पुलिस ने छापेमारी की। इस बारे में जानकारी देते हुए थाना सदर के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सुचना मिली थी की रविदास नगर में बलजीत कौर उर्फ बेबी नामक महिला काफ़ी सालो से देह व्यापार का करोबार चला रही है जिसके चलते पुलिस ने गुप्त प्लान के तहत अपना मुखबिर उक्त महिला के घर पर ग्राहक बना कर भेजा जिसके बाद उक्त महिला ने पुलिस दवारा भेजे गये व्यक्ति से 4000 रूपये लेकर एक लडकी को उसके साथ भेज दिया l पुलिस ने तुरंत उक्त महिला के घर पर छापेमारी की और छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक लड़का भिखारी पुत्र हीरा मातम निवासी आदमवाल और लड़की ममता देवी पुत्री बिल कुमार निवासी गांव मांझी को गलत हालातों में पकड़ा l, जोगिंदर पाल पुत्र जगदीश राम निवासी मोहल्ला कमालपुर, रितू पुत्री प्रशोत्तम लाल निवासी योधेवाल बस्ती लुधियाना को एक अन्य कमरे से काबू किया। देह व्यापार करने वाली मुख्य आरोपी बलजीत कौर उर्फ बेबी निवासी मोहल्ला रविदास नगर सहित हरजिंदर कौर उर्फ ज्योति, मनजीत कौर, बलबीर कौर निवासी रविदास नगर को भी पुलिस ने काबू कर लिया l पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अंधेरे का फायदा लेकर दो युवक भागने में सफल हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ इमोरल ट्रैफिक प्रीवेंसन एक्ट 1956 के अधीन मामला दर्ज कर उन्हें काबू कर लिया है और आगे की कर्यवाही शुरू कर दी है।