दुनिया के सबसे बड़े हंट्समैन मकड़े को ले जाता दिखा ततैया, Photo हुई वायरल

    0
    193

    जनगाथा टाइम्स : सोशल मीडिया पर एक डरावनी तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर मेंं स्पाइडर वास्प (Spider Wasp) एक हंट्समैन स्पाइडर (Huntsman Spider) को ले जाते हुए है दिख रहा है. बता दें कि ये तस्वीर ऑस्ट्रेलिया (Australia) की है. दो दिन पहले ये तस्वीर शेयर किया गया था जिसे अब तक 39 हजार बार लाइक किया गया. तस्वीर में देखा जा सकता है कि वास्प अपनी पीठ पर स्पाइडर को ले जा रहा है. बता दें कि टेरेनटुला हॉक वास्प (Tarantula Hawk Wasps) अपने शिकार को घोंसले तक ले जाने से पहले डंक मार कर पैरालाइज कर देते हैंबीबीसी के मुताबिक वास्प; मकड़ी के शरीर का इस्तेमाल अंडे देने के लिए करते हैं. दुनिया के सभी मकड़ों में हंटसमैन सबसे बड़े मकड़े होते हैं. रेडइट ने इस तस्वीर को शेयर किया है. सिडनी में ली गई इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है, “हंटसमैन स्पाइडर को ले जाते हुए टेरेनटुला हॉक वास्प.” बता दें कि इस तस्वीर को जब से शेयर किया गया है तब से इस पर 36 हजार कमेंट किए गए हैं.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here