जनगाथा / संगरूर / विवाहिता को दहेज के लिए परेशान करने पर उसके पति के विरुद्ध थाना खनौरी में केस दर्ज किया गया है।
सहायक थानेदार स्वतंत्र पाल सिंह ने बताया कि पीड़िता मुद्दई कुलविन्द्र कौर पत्नी अमरीक सिंह निवासी गांव लौंगीविंड तहसील व जिला मोगा हाल आबाद पुत्री हरभजन सिंह निवासी खनौरी मंडी ने एक एस.एस.पी. संगरूर को शिकायत दी थी कि उसका विवाह अमरीक सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी लौंगीविंड तहसील व जिला मोगा के साथ सितम्बर 2016 को हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद ही अमरीक सिंह विवाहिता को दहेज के लिए परेशान करने लगा। 31 अगस्त, 2017 को कुलविन्द्र कौर ने अपने मायके घर खनौरी में एक लड़के को जन्म दिया। आरोपी अमरीक सिंह न तो कुलविन्द्र कौर व न ही अपने लड़के को लेने आया ।