दसूहा के किसान शरणप्रीत ने कर्ज से तंग आकर की ख़ुदकुशी

    0
    178

    दसूहा (सोनिया ) दसूहा के गांव उस्मान शहीद वासी किसान शरणप्रीत सिंह 42 पुत्र रशपाल सिंह ने कर्ज लेकर न चुका पाने के चलते दिमागी परेशानी के कारण बीती रात 10/10.30 बजे के करीब ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। मृतक किसान की पत्नी रविन्द्र कौर ने बताया कि हमने पंजाब नैशनल बैंक से 6.50 लाख रुपए कर्ज़ लिया था। इसके अलावा मेरे सोने के गहनों पर भी मेरे पति ने कर्ज ले रखा था। जोकि प्राइवेट कंपनी से ले रखा है। हमारी तीन किल्ले जमीन है। इस बार की बारिश में एक किल्ला फसल मारी गई थी। इससे मेरे पति दिमागी तौर पर परेशान रहने लगे थे। इस बात की पुष्टि सरपंच गुर्शरणजीत सिंह ने भी की। रविन्द्र कौर ने बताया कि बीते कल वह रिश्तेदारी में किसी के भोग पर गई हुई थी। जब वापिस आई तो पति ने बताया कि भैंस बीमार है। दवाई के पैसे दो। मैंने 500 रुपए दिए तो कहा कि 2000 दो। 2000 लेकर जाने के बाद वापिस आ गए। फिर 8/8.30 के करीब घर से निकले मगर वापिस नहीं आए। सारी रात ढूंढते रहे मगर कहीं नहीं मिले। दूसरे दिन दोपहर को किसी ने बताया कि रेलवे लाइन पर एक शव मिला है। तब रेलवे स्टेशन पर पता चला कि मेरे पति ने बीती रात आत्महत्या कर ली है। रेलवे पुलिस के ए एस आई सरबजीत सिंह ने बताया कि बीती रात 10/10.30 एक ट्रेन के ड्राइवर ने उन्हें सूचना दी थी कि ट्रैक पर एक शव पड़ा है। मगर मृतक ने किस ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या की । इसका पता नहीं चल पाया है। मृतक अपने पीछे +2 में पढ़ती बेटी तथा छठी कक्षा में पढ़ने वाला बेटा छोड़ गया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here