पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा मेें कांग्रेस के छह विधायकों ने पार्टी से अलग होने का फ़ैसला किया है.समाचार एजेंसी के मुताबिक़, इन छह विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष रामेंद्र कुमार नाथ को चिट्ठी लिखकर कांग्रेस छोड़ने और तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की सूचना दी है. चिट्ठी पर हस्ताक्षर करने वाले विधायकों में सुदीप रॉय बर्मन, आशीष कुमार साहा, दिलीप सरकार, परनजीत सिंघा रॉय, दिबा चांद्रा हरांगख्वाल और बिस्वा बंधु सेन के नाम शामिल हैं.
पिछले दिनों अरुणाचल प्रदेश में विधायकों में फूट की वजह से कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. उत्तराखंड में भी कांग्रेस के विधायकों ने बग़ावत कर दी थी, हालांकि काफ़ी खींचतान के बाद हरीश रावत अपनी सरकार बचाने में कामयाब रहे. त्रिपुरा कांग्रेस में फूट पार्टी के लिए एक और झटका है, ख़ास कर तब जब पार्टी की कमान राहुल गांधी के हाथ में सौंपने पर जोर शोर से चर्चा चल रही है. 60 सदस्यों वाली त्रिपुरा विधानसभा में मुख्य विपक्षी कांग्रेस के 10 विधायक थे, लेकिन अब उसकी संख्या घटकर चार हो जाएगी. वहीं सत्ताधारी सीपीएम के विधायकों की संख्या 49 है.