होशियारपुर :- जिला होशियारपुर के गाँव धूत कला से तीन दिन पहले अगवा हुई एक नाबालिग लडकी के बारे में अभी तक कोई भी पुख्ता सुराग होशियारपुर पुलिस के हाथ न लगने के कारन लडकी के माता-पिता और रिश्तेदारों के अंदर डर का माहोल बढ़ता नजर आ रहा है l इसी मामले के चलते आज लड़की के परिवार और इलाका निवासियों की तरफ से होशियारपुर-पठानकोट मुख्य मार्ग पर सुबह से जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करके रोष प्रदर्शन किया गया l
लापता बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी तीस तारीख को शाम पांच बजे गाव धूत कला से लापता हुई है और कुछ देर बाद ही पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया गया था लेकिन पुलिस ने कोई भी नाकेबंदी नही की l उन्होंने बताया कि इसी तरह कई दिन बीत जाने के बाद पुलिस के उच्च अधिकारी उनके पास उन्हें मिलने तक नही आये जिस कारन उन्होंने सडक पर जाम लगाने के लिए उतरना पड़ा l
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस अभी भी उनकी बेटी तेजल कौर के बारे में कोई सुराग नही लगा पाई तो वह होशियारपुर जिले की सभी मुख्य सडको पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगे l
दूसरी तरफ जब इस सबन्ध में होशियारपुर पुलिस के एसपी कुलवंत सिंह से बात कि गई तो उन्होंने जानकरी देते हुए बताया कि तेजल कौर नाम की लडकी जोकि पिछले कई दिनों से लापता है जोकि अपने घर से गाव की दूकान पर कोई समान खरीदने गई थी और लापता हो गई और उसकी उम्र 14 साल है l जिस दिन से यह घटना घटी है उस दिन से ही पुलिस की तरफ से अलग-अलग पुलिस पार्टिया बना के तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है l उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी भी इस घटना के बारे में अलग-अलग माहिरो के साथ मिल कर कई विषयों पर काम कर रहे है l पुलिस की तरफ से गाव वासियों के सहयोग के साथ गाव में सुनसान पड़ी जगहों और घरो में तलाशी अभियान चलाया गया पर अभी तक कोई भी सफलता हासिल नही हो रही लेकिन पुलिस ने लडकी के परिवारिक सदस्यों को विश्वास दिलाया की तेजल को ढूंढने की मुहीम जारी है और जल्द ही बच्ची का पता लगा कर परिवार के हवाले किया जाएगा l