डीएवी स्कूल के जरूरतमंद छात्रों को जूते वितरित किए

    0
    187

    होशियारपुर(जनगाथा टाइम्स ) डी.ए.वी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर के जरूरतमंद बच्चों को श्री महावीर जैन युवक संघ की ओर से जूते वितरित किए गए। डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी (डीएवीसीएमसी) होशियारपुर के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संघ के सदस्यों ने 93 जूररतमंद छात्रों को जूते प्रदान किए। डीएवीसीएमसी के सचिव प्रिंसिपल (रिटा.) डीएल आनंद के ने कहा कि डीएवीसीएमसी से संबद्ध संस्थाओं की ओर से जहां समाज में शिक्षा के प्रसार में अहम भूमिका अदा की जा रही है वहीं कमजोर वर्ग के छात्रों को समान अवसर प्रदान करने और उनकी मदद के लिए भी हर संभव कदम उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि श्री महावीर जैन युवक संघ की ओर छात्र कल्याण की इस कड़ी में दिया गया सहयोग सराहनीय है। श्री महावीर जैन युवक संघ की ओर से भवि,्य में भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। इस दौरान डीएवीसीएमसी के सदस्य प्रो. पीसी शर्मा, स्कूल के प्रिंसिपल मोनिका सूद और श्री महावीर जैन युवक संघ की ओर से सदस्य दीपक जैन, राकेश जैन, सर्वेश जैन, गौरव जैन और राजिंदर जैन भी उपस्थित थे। स्कूल अध्यापक भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here