होशियारपुर । रयात बाहरा ग्रुप द्वारा चलाई जा रही सेहत संभाल मुहिंम के चलते ग्रुप के मैडीकल केयर सेंटर की टीम ने चब्बेवाल मेंं चल रहे बंदे मात्रम स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य का निरीक्षण किया । इस अवसर पर माहिर डा. सुखमीत बेदी ने स्कूल में पढ़ रहे सलम एरिया के 82 बच्चों के दांतों की जांच की । इस अवसर पर डा. सुखमीत ने बच्चों को दांतों से जुड़ी हुई बिमारियों के बारे भी बताया उन्होनों बच्चों को संबोधन करते हुए कहा कि हमें दिन में दो टाइम ब्रश करना चाहिये , ब्रश हमें खाने के बाद ही करना चाहिये ताकि दांतों पर जमे हुए खाने पर कीटाणू अटैक ना कर सके । इसके अलावा डा. सुखमीत ने सेहत से जुडी हुई बातें बच्चों को बताई ।
इस अवसर पर बंदे मात्रम स्कूल के संरक्षक मेजर अमित सरीन ने रयात बाहरा ग्रुप के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि रयात बाहरा ग्रुप शिक्षा के साथ-साथ अपनी समाजिक जि मेबारियों को भी बेखूबी से निभा रहा है इसके लिए पूरी मैनेजमैंट का बंदे मात्रम के बच्चों की तरफ आभारी हूं । इस अवसर पर ग्रुप द्वारा बच्चों को टूथपेस्ट व खाद्य सामग्री वितरित की गई । इस अवसर पर प्रभजोत कौर , जगमीत कौर , सुखविंदर कौर , रोजलीन , रजनी , लवनीत कौर, अैनीप्रीत कौर, गुरजीत कौर , हरप्रीत रंधावा ,वीना व जतिंदर कुमार उपस्थित थे ।
फोटो- डा. सुखमीत सलम एरिया के बच्चों के दांतों की जांच करते हुए ।