डा़ हेडगेवार स्मारक समिति चब्बेवाल खंड के हर गाँव में प्रदान कर रही हैं सुविधा: चंद्रमोहन

    0
    163

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    डा़ हेडगेवार स्मारक समिति होशियारपुर जिले के सभी ईलाकों में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अपना योगदान दे रही हैं। इसी तरह चब्बेवाल क्षेत्र के हर गाँव तक सुविधाएं पहुँचाने का प्रयास कर रही हैं। उपरोक्त शब्द डा़ हेडगेवार स्मारक समिति की ओर से चंद्रमोहन ने आज साथियों सहित सरकारी व अर्ध सरकारी अदारों को सैनेटाईका करने के अवसर पर कहे।

    चंद्रमोहन ने बताया कि डा़ हेडगेवार स्मारक समिति के कार्यकर्ता दिन रात एक कर लोगों की सेवा करने में लगे हैं। उन्होने कहा कि सब से पहला लक्ष्य लोगों को इस महामारी से बचाना हैं। उन्होने कहा कि इस के लिए टोलियां बना कर उन सभी जगहों को बार बार सैनेटाईका किया जाता हैं जहां पर लोगों का आना जाना ज्यादा हो।

    चंद्रमोहन ने बताया कि इस के साथ साथ दूरदराज के क्षेत्र, जहां पर कोरोना के कारण लोगों को कोई भी मुश्किल आती हैं, तो उसे हल करने के लिए स्वयं सेवक 24 घंटे अपना समय दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी पर विजय प्राप्त करना ही एकमात्र लक्ष्य हैं, जिस के लिए निरंतर कार्य चल रहा हैं। इस अवसर पर डा़ हेडगेवार स्मारक समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here