वॉिंशगटन । मोटापा कम करने के लिए हुई सर्जरी बैरिएट्रिक डायबिटीज (मधुमेह) के एक प्रकार का कारगर इलाज साबित हुआ है। एक नए चिकित्सकीय दिशा-निर्देश में टाइप-2 डायबिटी़ज के उपचार के लिए बैरिएट्रिक सर्जरी (मोटापा कम करने के लिए सर्जरी) को मानक बताया गया है, जिसे 45 अंतरराष्ट्रीय मधुमेह संगठनों ने समर्थन भी दिया है।
नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, कुछ विशेष श्रेणी के टाइप-2 डायबिटी़ज से पीड़ित व्यक्तियों में व़जन कम करने वाली बैरिएट्रिक सर्जरी की जा सकती है। इसमें उन लोगों को भी शामिल किया जा सकता है, जो बहुत मोटे नहीं हैं, पर परंपरागत चिकित्सा का उन पर कुछ खास असर नहीं होगा। यह चिकित्सकीय दिशा-निर्देश अमेरिकी जरनल डायबिटी़ज केयर' में प्रकाशित हुआ है।
दिशा-निर्देश 11 चिकित्सकीय परीक्षणों पर आधारित है, जिनके मुताबिक, बैरिएट्रिक सर्जरी से मोटापे और टाइप-2 डायबिटी़ज से पीड़ित व्यक्तियों में ब्लड ग्लूको़ज का स्तर अन्य चिकित्सीय उपायों की तुलना में अधिक प्रभावी ढंग से बेहतर किया जा सकता है।