टांडा उड़मुड़ : ( रविंदर ) गांव जाजा में बीती रात लुटेरों ने एक परिवार को बंधक बना कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।वारदात बीती रात रात्री जाजा से ओहड़पुर संपर्क सड़क पर आधीरात डेढ़ बजे के करीब उस समय हुई जब 10 -11 लुटेरों ने एक घर में धावा बोलते हुए सारे परिवार को बंधक बना कर घर में लूटपाट की है। घर का मालिक गुरपाल सिंह पुत्र हज़ारा सिंह उसकी पत्नी अमरजीत कौर अपने छोटे बच्चे के साथ घर में सोए हुए थे। घर की दीवार फांद कर घर में दाखिल हुए 10 -11 लुटेरों ने गेट की जाली तोड़ कर अंदर दाखिल । लुटेरों ने घर के अंदर दाखिल होते ही गुरपाल सिंह पर डंडों के साथ वार करते हुए मार पिटाई शुरू कर दी तथा लोहे की रॉड मार कर जान से मारने की धमकीयां देते हुए गुरपाल सिंह को बंधक बना लिया तथा अमरजीत कौर को बच्चे सहित कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद लुटेरों ने आराम से घर की अल्मारीयां तोड़ कर लगभग 13 हज़ार रूपए नगदी , ढाई तोले सोने के ज़ेवर तथा कपडे तक चुरा कर ले गए।। लगभग एक घंटा उनके घर पर लूट की वारदात करने वाले लुटेरों ने जाने से पहले उनकी बची हुई रोटीयां तथा बिस्कुट भी तसल्ली से खाए थे। जाते हुए लुटेरे उनको कमरे में बंद कर गए। सुबह चार बजे के करीब वे कमरे का शीशा तोड़ कर बाहर निकले तथा गांव निवासीओं को वारदात के बारे में बताया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।