नीलकमल परमार / टांडा : टांडा पुलिस की ओर से रेत की नाजायज़ माइनिंग करने वाले दो लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है। ब्यास दरिया में से नाजायज़ माइनिंग करके टांडा की ओर आ रही रेत से भरी ट्राली व् ट्रैक्टर को कब्ज़े में ले कर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने ये मामला रेत की ट्राली समेत काबू किए गए ट्रैक्टर चालक रघुवर पुत्र कौशल निवासी किशनपुरा ( सीतापुर ) उत्तरप्रदेश व् ट्रैक्टर मालिक शेरा निवासी अब्दुल्लापुर के खिलाफ दर्ज किया है। पुलिस की ओर से उपरोक्त कार्यवाई प्रसार अफसर शिकायत के आधार पर की गई है।टांडा पुलिस ने रेत से भरी ट्राली व् ट्रैक्टर को कब्ज़े में ले कर उक्त व्यक्तिओं के खिलाफ माइनर मिनरल डेवलपमेंट रेगुलेशन एक्ट 1957 के अधीन मामला दर्ज कर के अगली कार्यवाई शुरू कर दी है।