होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) स्थानीय जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल, होशियारपुर की दसवीं की छात्रा रिया सिंंह ने 13वीं ऑल इंडिया सरदार दर्शन सिंह मेमोरियल अंग्रेज़ी वादविवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता स्टेट पब्लिक स्कूल,जालंधर कैंट में आयोजित हुई।जिसमें देश के 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया।विषय के पक्ष में रिया ने भाषा कौशलों के माध्यम से विज्ञापन की दुनिया को सही साबित करके न केवल अच्छे वक्ता की ख्याति पाई बल्कि नकद राशी का पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी हासिल किया।गौरवतलब हैै कि रिया ने 21वीं शताब्दी में विज्ञापन की महत्ता को स्पष्ट किया।स्कूल प्रिंसीपल वैशाली शर्मा जी ने उनकी सफलता के लिए बधाई दी तथा उसके द्वारा अच्छे प्रदर्शन के लिए उसकी सराहना की।स्कूल के प्रेजीडेंट श्री के। के। वासल और चेयरमैन श्री संजीव कुमार वासल जी ने बताया कि इनके शिक्षण संस्थानों छात्रों के सर्वांग विकास के लिए पढ़ाई के साथसाथ सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की भागीदारी करवाते हैं जिससे उनमें सभी भाषा कौशलों का विकास हो और बच्चों को हर स्तर का एक्सपोजर मिल सके जिससे वे सफलताओं की बुलंदियों को छू सकें।