जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल में मनाया रंगारंग वार्षिक समारोह

    0
    198

    होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल , होशियारपुर में वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम ‘सुफली डे वये अर्थात् ब्रेथ ऑफ लाईफ’ थीम के रूप में प्रस्तुत किया गया।जिसमें मुख्यातिथि के रूप में केबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रख्यात व्यवसायी श्री अमृत सागर मित्तलह्यसोनालिका ग्रुपहृ, पूर्व आई जी पंजाब पुलिस लोक नाथ आंगरा, शादी लाल., गैस्ट ऑफ ऑनर के रूप में कैब्रिज इंटरनैशनल बोर्ड के श्री तनय घोष, , के .के शर्मा, वासल एजुकेशन ग्रुप के प्रेजीडेंट के.के वासल ,चेयरमैन संजीव वासल , वाइज प्रेजीडेंट डॉ. आर. के. वासल ,सुदेश वासल , इना वासल , मैडम सोनिया वासल, सीईओ राघव वासल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आगाज माननीय मुख्यातिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके किया।जीवन के विविध रूपों को दर्शाने वाले इस शानदार शो की तैयारियाँ बॉलीबुड की ख्याति प्राप्त उमा शंकर डाँस सफारी ग्रुप ने करवाई। कार्यक्रम के शुंभारंभ में योग प्रस्तुति में छात्रों ने मनोहारी भाव से योग भंगिमाओं का प्रदर्शन किया।इस कार्यक्रम में बच्चों ने स्कूल डाँस ,डाक बाबू , शाईनिंग इंडिया ,बूमेन इम्पाबरमेंट की सुंदर झाँकिया पेश की गई। इंडियन फोर्सिज में जोश भरे भाव और देश­प्रेम के मनोरम दृश्य दिखाए गए ।’हनुमान चालीसा’ की सुंदर झाँकियाँ भी दर्शकों में ईश्वर के प्रति आगाध श्रद्धा और आस्था पैदा करने वाला प्रतीत हुआ।वेस्टर्न डाँस भी नन्हें कलाकारों ने बहुत अच्छे ढ़ंग से निभाया.। प्रबधंकीय समीति द्वारा मुख्यातिथि और अन्य माननीय अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने नवनिर्मित अत्याधुनिक ओडिटोरियम का उद्घाटन भी किया।तथा कार्यक्रम की भूरि ­भूरि प्रशंसा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्र राष्ट्र के कर्णधार होते हैं तथा माता–पिता और अध्यापक उनकी पुख्ता नींव रखते हैं। आईजीसीएसई के प्रबंधक तनय घोष ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब के कुछ एक स्कूल ही हैं ,जो कैब्रिज इंटरनैशनल पाठ्यक्रम से जुड़े हुए हैं।उन्होंने विश्रुत जैन की उपलब्धि के लिए उसे बधाई दी।स्कूल के प्रेजीडेंट के.के। वासल स्कूल के विद्यार्थियों की इस अथक मेहनत के लिए सराहना की तथा अभिभावकों का भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन श्री संजीव वासल जी की करते हुए कहा कि हमारे स्कूल का एकमात्र लक्ष्य, क्षेत्र में शिक्षा का विस्तार करने के साथ­साथ उसमें गुणवत्ता लाना है ।स्कूल के सीईओ श्री संजीव वासल ने , बच्चों ,अध्यापकों व अभिभावकों को शुभका.नाएँ देते हुए कहा कि उनके संस्थान हमेशा अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास लिए वचनबद्ध है। स्कूल पिंसिपल वैशाली शर्मा ने बताया कि कोन्सर्ट में प्रतिभागी छात्रों ने कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से इस वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में अहम् योगदान दिया ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here