जनगाथा / तरनतारन / पुलिस ने जेल में बंद हवालाती से एक मोबाइल बरामद किया है, जिसको कब्जे में ले लिया गया है।
इस संबंधी सुपरिंटैंडैंट सब जेल पट्टी ने थाना सिटी पट्टी की पुलिस को बताया कि अवतार सिंह उर्फ बाबा पुत्र मिलखा सिंह निवासी पत्ती नंगल की सुरसिंह, जो 9 जनवरी 2018 से बैरक नंबर5 में बंद है, की संदेह के आधार पर जब तलाशी ली गई तो उसकी पैंट की जेब से काले रंग का सैमसंग का मोबाइल बरामद हुआ। ए.एस.आई. संतोख ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।