जिला योग एसोसिएशन ने तीक्ष्ण सूद के नेतृत्व में मनाया ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’

    0
    173

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (रविंदर)

    जिला योग एसोसिएशन होशियारपुर द्वारा आज 7वें अंतररष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने ऑनलाइन उपस्थित होकर राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन व क्रियाएं की इस योग कार्यक्रम का केंद्र बिंदु नारायण नगर स्थित योग आश्रम रहा जहां पर योग में महारत हासिल कर चुके योग गुरुओं सुरेंद्र कुमार, स्वामी ज्ञानानंद, अनीता जसवाल की देख-रेख तथा मार्गदर्शन में अपने-अपने घरों में रहकर ऑनलाइन लिंक से जुड़कर प्रतिभागियों ने योग का आनंद लिया। जिला योग एसोसिएशन द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि होशियारपुर में जिला योग एसोसिएशन की स्थापना के बाद योग में बहुत से नए आयाम स्थानीय स्तर पर जुड़े हैं तथा हजारों की गिनती में सभी उम्र व वर्ग के लोगों के साथ-सथ छोटी उम्र के छात्र-छात्राएं भी योग के साथ जुड़े हैं।एसोसिएशन के सचिव पुनीत खुल्लर ने बताया कि जिला योग एसोसिएशन लगातार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तथा जिला योग मुकाबले करवाने के अतिरिक्त युवाओं को कैरियर काउंसलिंग, जेल में कैदियों व अस्पताल में रोगियों को योग करवा कर स्वस्थय लाभ देने में भी सहायता कर रही हैं। आज के आयोजन का शुभारंभ जिला योग एसोसिएशन के प्रधान, राष्ट्रीय जोग फेडरेशन के वरिष्ठ अध्यक्ष तथा पंजाब जोग एसोसिएशन के चेयरमैन पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने अपने कर कमलों से अपने निवास स्थान पर ज्योति प्रज्वलन करके किया। वहां पर उनके साथ बैरिस्टर जीवेद सूद, मेघा सूद, राकेश सूद,सकतर रामदेव यादव, उपाध्यक्ष अनिल सूद, संजीव शर्मा, सुमित कुमार आदि भी उपस्थित थे।

    तीक्ष्ण सूद ने कहा कि योग हर तरह की मानसिक तथा शारीरिक समस्याओं का एकमात्र सुरक्षित समाधान हैं तथा विशेष कर मौजूदा कोरोना काल में शरीरक प्रतिरोधक क्षमता योग द्वारा बढ़ाकर कोरोना से निजात पाया जा सकता हैं। उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बाबा रामदेव का भी योग को दुनिया भर में बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद करते हुए सभी को योग दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रोफेसर टमाटनी आलूवालिया, अजीत कुमार, सतीश कौशल, एस.एन शर्मा आदि ने भी भाग लिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here