जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डा. नंदा ने किया कमेटी का विस्तार

    0
    243

    होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स )। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा ने कमेटी का विस्तार करते हुए हल्का मुकेरियां से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। डा. नंदा ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी में मुकेरियां से धर्मपाल गांव सीबो चक्क को उपाध्यक्ष, संदीप कुमार टिम्मा मुकेरियां को महासचिव तथा सुशांत खोसला मुकेरियां, संजीव मुकेरियां अश्विनी कुमार बहल तथा रमन कमार तंगरालियां को सचिव नियुक्त किया गया है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से आह्लान किया कि वह पार्टी की मजबूती एवं पार्टी द्वारा समय-समय पर तय किए जाने वाले कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here