जनगाथा / जालंधर / थाना 1 के अधीन आते इंडस्ट्रियल एरिया स्तिथ जेएसआर इंडस्ट्रियल के बाहर एक नाबालिग की लाश मिली है। जानकारी के अनुसार राम नगर से सोढल रोड की तरफ जाते हुए इंडस्ट्री एरिया में सोमवार सुबह एक 14 वर्षीय बच्चे की लाश मिली है। बच्चे के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं और उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बच्चे की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हुलिए से वह प्रवासी लग रहा है। जानकारी के मुताबिक मिट्टी के ढेर के पास लोगों ने लाश देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। हालांकि उससे पहले डॉक्टर को बुलाया गया था, जिन्होंने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। ये हत्या है या कोई हादसा, इसका पता जांच के बाद ही चलेगा।