नील कमल परमार / जनगाथा / होशियारपुर /जालंधर जिले से संबंधित एक लड़की ने एक धार्मिक स्थल के बाबा पर होशियारपुर के चौहाल इलाके के एक होटल में डरा-धमका कर उससे दुष्कर्म करने की शिकायत पुलिस से की है। पीड़िता के बयान पर मंगलवार सायं थाना सदर पुलिस ने आरोपी बाबा सहित 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना सदर पुलिस समक्ष पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि वह नंगल में स्थित एक डेरे में जाती थी। उसने बताया कि डेरे के संचालक बाबा मुख्तियार के कहने पर वह बाबा बलदेव, सुक्खा व राज और भोली के साथ चिन्तपूर्णी के लिए रवाना हुई थी। उसने बताया कि आरोपी चौहाल के नजदीक एक मंदिर के पास मकान की तीसरी मंजिल पर ठहर गए। सुबह करीब 4 बजे जब अन्य सभी चले गए तो बाबा बलदेव तथा वह वहीं कमरे में ठहर गए। पीड़िता के अनुसार बाबा बलदेव ने कथित तौर पर उसे डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि इस साजिश में सभी आरोपी शामिल हैं। थाना सदर पुलिस के मुताबिक उक्त शिकायत के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 506 अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है