होशियारपुर(जनगाथा टाइम्स )पँजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद ने नागरिकता संशोधन बिल का स्वागत करते हुए कहा कि हिंदुओं को राहत मिलने से कांग्रेस को इतनी बेचैनी क्यों हो रही है।मोदी सरकार का एक भी फैसला भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ नही है।लोकसभा के दोनों सदनों में बहुमत से पास हुए ,फिर राष्ट्रपति ने भी इस बिल को मंजूरी दी।लेकिन दिल्ली में इस बिल के खिलाफ रैली करके कांग्रेस का दोगला चेहरा बेनकाब हुआ है।
श्री सूद ने कहा दरअसल कांग्रेस को इस बात की तकलीफ हो रही है कि अब धर्म के नाम पर उनकी राजनीति की दुकान नही चलेगी,क्योंकि पहले वो धर्म के नाम पर देश का दुर्भाग्यवश बंटवारा करवा चुके है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने धर्म-निरपेक्षता के नाम पर अल्पसख्यको को अपना वोट बैंक बना डाला।
उन्होंने कहा कि भारतीय मुसलमानों के साथ भारत ने आज तक किसी तरह का भेदभाव नही किया और न ही आगे होगा।दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि जिन हिन्दू परिवारों को पाकिस्तान, बांग्लादेश, तथा अफगानिस्तान से प्रताडित करके निकाला गया।कांग्रेस ने सत्ता में रहते उनकी सार न ली।नागरिकता बिल से मोदी सरकार ने उन बेबस परिवारों को कानून के जरिए उनके मूल देश में बसाने का सरहानीय काम कर रही है।
लेकिन इस मुद्दे पर कांग्रेस ने देश के अंदर आग लगाने का काम किया है।
वही पँजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमनिंदर सिंह ने इसे पँजाब में लागू न करने की बात करके देशद्रोही ताकतों को और हवा देने का काम किया है।
जोकि सरासर गलत है।
सभी राष्ट्रभक्तों से आह्वान है कि ऐसी देशद्रोही पार्टी का खुलकर विरोध करें।