नील कमल परमार / जनगाथा / होशियारपुर / थाना मेहटियाना अधीन आते गांव फुगलाना की रहने वाली 22 वर्षीय लड़की सुखप्रीत कौर पुत्री बलविन्द्र सिंह ने मानसिक परेशानी में आकर कोई जहरीली दवा निगल ली थी, जिससे उसकी मौत हो गई। शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना मेहटियाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।
सिविल अस्पताल परिसर में मामले का जांच कर रहे ए.एस.आई. गुरदीप सिंह ने बताया कि तनाव में आकर लड़की ने रविवार को ही गलती से कोई जहरीली दवा निगल ली थी। परिजनों के बयान के आधार पर पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में धारा 174 अधीन कार्रवाई की है।