-नई सोच ने वार्ड नंबर 27 में टैंकर से की जल सेवा
होशियारपुर। सामाजिक संस्था ‘नई सोच’ की तरफ से वीर हकीकत राय सेवा समिति एवं राष्ट्रीय हिन्दू शिव सेना पंजाब के सहयोग से शुरु की गई जल सेवा को जन समर्थन मिलना शुरु हो गया है। शहर में पानी की किल्लत वाले इलाकों के निवासी पानी की मांग को लेकर नई सोच के साथ संपर्क साधने लगे हैं। जिसके चलते जहां नई सोच को अपना अभियान चलाने में सहयोग मिल रहा है वहीं लोगों की पानी की मांग भी काफी हद तक पूरी हो रही है। इसी कड़ी के तहत वार्ड नंबर 27 में पड़ते मोहल्ला दीप नगर से लोगों द्वारा पानी की मांग करने पर नई सोच, वीर हकीकत राय सेवा समिति व राष्ट्रीय हिन्दू शिव सेना के पदाधिकारी अपनी टीम के साथ मोहल्ला दीप नगर पहुंचे। मोहल्ला निवासियों ने बताया कि मोहल्ले का ट्यूबवैल खराब होने के चलते उन्हें पानी की काफी समस्या पेश आ रही है तथा पानी की सप्लाई के लिए उन्होंने नई सोच व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नई सोच के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद ने इस बात पर खुशी व्यक्त करते हुए कि मोहल्ले के लोगों ने बारिश के पानी को टंकियों में भरकर उसे प्रयोग करने का जो प्रयास किया है वह सराहनीय है तथा इससे यह बात सिद्ध होती है कि जनता पानी के प्रति सजग हो रही है ताकि हमारा भविष्य खुशहाल हो सके। उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि अगर कहीं भी पीने के पानी की कमी हो लोग नई सोच के साथ संपर्क साध सकते हैं ताकि लोगों को पानी की सप्लाई सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर विजय सूद पप्पा व कमल शर्मा कोठारी ने कहा कि जल ही जीवन है इस मात्र पढ़ लेने या स्लोगन लिख लेने से बात नहीं बनेगी बल्कि इसकी बचत को जीवन का हिस्सा बनाना होगा। तभी हमारी आने वाली पीढिय़ां इस सुन्दर धरती पर हरियाली और पर्यावरण का आनंद उठा पाएंगे। इस मौके पर राजेश ठाकुर व डा. राज कुमार सैनी ने मोहल्ला निवासियों की तरफ से नई सोच व उनकी टीम का उनके द्वारा बुलाए जाने पर पानी की सप्लाई किए जाने के लिए धन्यवाद किया।
फोटो:- मोहल्ला दीप नगर में टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई करते नई सोच के पदाधिकारी व अन्य।