होशिायरपुर(जनगाथा टाइम्स )। आज जिला कांग्रेस कमेटी और यूथ कांग्रेस को मजबूती देते हुए विधानसभा होशियारपुर यूथ कांग्रेस चुनाव के उम्मीदवार जतिंदर कुमार भोलू व आकार कुमार गोल्डी ने सर्वसम्मति करते हुए आपसी प्रतिस्पर्धा को दरकिनार कर दिया है। जतिंदर भोलू को सर्वसम्मति से यूथ कांग्रेस का प्रधान चुना गया है। गोल्डी ने अपना पूर्ण समर्थन जतिंदर भोलू के पक्ष में दिया। दोनों युवा नेताओं ने कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया। श्री भोलू ने आकाश कुमार गोल्डी का धन्यवाद करते हुए भविष्य में उन्हें बनता मान सम्मान देने का आश्वासन दिया। लुधियाना में हुए यूथ कांग्रेस के झगड़े का संज्ञान लेते हुए दोनों नेताओं ने यकीनी बनाया कि ऐसी कोई भी मंदभागी घटना होशियारपुर में न हो। इस मौके पर रवि कुमार गुप्ता, उपप्रधान जिला कांग्रेस कमेटी, अमनदीप सिंह, सरपंच चग्गरां, दीपक नैय्यर महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी और जेसन मैय्यूज क्रिश्चिन वैल्फेयर बोर्ड पंजाब ने दोनों युवा नेताओं रो मुबारकबाद दी और कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त किया।जतिंदर भोलू सर्वसम्मति से यूथ कांग्रेस के प्रधान व गोल्डी उपप्रधान बने
होशिायरपुर(जनगाथा टाइम्स )। आज जिला कांग्रेस कमेटी और यूथ कांग्रेस को मजबूती देते हुए विधानसभा होशियारपुर यूथ कांग्रेस चुनाव के उम्मीदवार जतिंदर कुमार भोलू व आकार कुमार गोल्डी ने सर्वसम्मति करते हुए आपसी प्रतिस्पर्धा को दरकिनार कर दिया है। जतिंदर भोलू को सर्वसम्मति से यूथ कांग्रेस का प्रधान चुना गया है। गोल्डी ने अपना पूर्ण समर्थन जतिंदर भोलू के पक्ष में दिया। दोनों युवा नेताओं ने कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया। श्री भोलू ने आकाश कुमार गोल्डी का धन्यवाद करते हुए भविष्य में उन्हें बनता मान सम्मान देने का आश्वासन दिया। लुधियाना में हुए यूथ कांग्रेस के झगड़े का संज्ञान लेते हुए दोनों नेताओं ने यकीनी बनाया कि ऐसी कोई भी मंदभागी घटना होशियारपुर में न हो। इस मौके पर रवि कुमार गुप्ता, उपप्रधान जिला कांग्रेस कमेटी, अमनदीप सिंह, सरपंच चग्गरां, दीपक नैय्यर महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी और जेसन मैय्यूज क्रिश्चिन वैल्फेयर बोर्ड पंजाब ने दोनों युवा नेताओं रो मुबारकबाद दी और कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त किया।