मनप्रीत सिंह मन्ना
गढ़दीवाला, : एक डी.जे. की दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए कीमती समान चुरा लिया। दुकान के मालिक गौरव सपुत्र मलकीयत सिंह निवासी गोंदपुर ने बताया कि वह लगभग 6 वर्ष से डी.जे. का काम कर रहे है। उन्होंने अपनी दुकान गोंदपुर मेन रोड पर डाली हुई थी। मैं पिछले दिन दुकान पर नहीं किसी कारण वश नहीं जा सका। पड़ोसी दुकानदार ने शाम को मुझे फोन किया कि तु हारी दुकान का ताला टूटा हुआ है और सामान भी नहीं है। मैं उसी समय दुकान पर आया तो देखकर मेरे पैरों के नीचे से जमीन निकल गई कि मेरा सामान दुकान पर नहीं था। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में जब थाना प्रभारी प्रदीप कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि घटना की जांच चल रही है जल्द ही दोषियों को काबू कर लिया जाएगा। छापेमारी की जा रही है।