दसूहा ( सोनिया ) सैदोवाल गुरदासपुर से चोरी की भैंसें ले जा रहा ट्रक नंबर पी बी 06 बी 8618 दसूहा के उस्मान शहीद रेलवे फाटक के नज़दीक पलटने से ट्रक में लद्दी 26 भैंसों में से एक की मृत्यु हो गई है। यहां यह उल्लेखनीय है कि भैंसों के मुंह तथा टांगे बांध कर उन्हें किसी तरह एक के ऊपर एक कर ट्रक में घुसेड़ा हुआ था। ट्रक पलटने पर भाग कर आए इर्द गिर्द के दुकानदारों ने ट्रक सवार चार व्यक्तिओं में से दो काबू कर लिए। पकड़े गए लोगों में ट्रक मालिक रॉबिन मसीह पुत्र मंगत मसीह वासी मल्लियां गुरदासपुर, बूटा पुत्र रहमत मसीह वासी सैदो वाल गुरदासपुर भागने वालों में जागर पुत्त प्रेम मसीह, सुरिंदर सिंहपुत्र सतनाम सिंह गुरदासपुर शामिल हैं। लोगों ने उन्हें पकड़ कर हाईवे पुलिस को सौंप दिया। एस एच ओ ने कहा कि कारवाई की जाएगी।