जनगाथा / जाजा (टांडा) / श्री हरगोबिन्दपुर-टांडा रोड के रड़ा मोड़ पर ग्रामीण मजदूर यूनियन द्वारा आज जालंधर-प्रशासन तथा निजी आलू फार्म का पुतला फूंका गया। इस मौके वक्ताओं ने कहा कि संघा आलू फार्म से बंधुआ मजदूर बरामद करने के बाद भी जालंधर प्रशासन द्वारा संघा फार्म के मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को बंधुआ मजदूरों को रिहा करवाने के बाद फार्म मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय मजदूरों के हक में आवाज उठाने वाले मजदूर नेता तरसेम पीटर, कश्मीर घुगशेर के विरुद्ध प्रशासन द्वारा मामला दर्ज किया गया है जोकि गरीब, मेहनती मजदूर वर्ग के साथ बड़ा धक्का है।
अगर संघा फार्म के मालिकों तथा संबंधित नकोदर प्रशासन के खिलाफ बंधुआ मजदूरी करवाने तथा एस.पी.एस. एक्ट अधीन कार्रवाई न की गई तथा मजदूर नेताओं के खिलाफ दर्ज केस वापस न लिए गए तो ग्रामीण मजदूर यूनियन द्वारा इस धक्केशाही के खिलाफ संघर्ष और तेज कर दिया जाएगा। इस मौके तहसील प्रधान सदीक, विक्की भूलपुर तथा नवल टाहली ने भी सम्बोधित किया। इस मौके यूनियन के अनेक वर्कर हाजिर थे।