।स्वामी कृष्णा नंद भूरीवाले महाराज का छटे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस अभी भी गोताखोरों की मदद से नहर को खंगाल रही है। एसडीआरएफ जवानों को दिक्कत आने के बाद केंद्र की एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है। अब दोनों टीमें मिलके कई किलोमीटर नहर खंगाल चुके हैं, पर अभी कुछ हाथ नहीं लगा है। उधर स्वामी के समर्थकों ने शासन और प्रशासन को आंदोलन की धमकी दी है।
सीएम को मांगपत्र…
-गौसेवा मिशन पंजाब के चेयरमैन कीमती भगत ने साथियों समेत मुख्यमंत्री बादल मांगपत्र सौंपा।
-सीएम ने उसी समय केस की जांच कर रहे आईजी लोक नाथ आंगरा को फोन कर निर्देश दिए कि हफ्ते में मामला सुलझा कर रिपोर्ट करें।
-एसएसपी रोपड़ वरिंदरपाल को भी निर्देश दिए।
हर एंगल से जांच कर रही पुलिस : डीएसपी
-डीएसपीसंत सिंह धालीवाल ने कहा के पुलिस सभी संभावित थ्यूरी पर काम कर रही है।
-अभी कोई सुराग नहीं लगा है।
-एविडेंस थ्यूरी पर काम करने से सुराग लगा तो हर उस हर इंसान से पूछताछ करेंगेे जिससे महाराज के संबंध थे।
-लोग झूठी अफवाहें फैलाएं, ताकि जांच में दिक्कत आए।
नहर से मिला एक और संत का शव…बीते मंगलवार को की नहर में तलाश के दौरान गोताखोरों को मंगलवार को एक अज्ञात साधु का शव मिला था। शव मिलते ही अफवाह फैल गई कि स्वामी का शव बरामद हो गया है। शव सिविल अस्पताल रोपड़ में लाया गया। स्वामी के सेवकों में गऊशाला समिति अध्यक्ष सोमनाथ राणा ने कहा कि शव स्वामी जी का नहीं है।