गढ़दीवाला, मनप्रीत सिंह मन्ना, पंजाब का सर्वपक्षीय विकास अकाली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हुआ है, जिसके चलते आज प्रदेश तरक्की की मंजिलों की तरफ बढ़ रहा है। इन बातों का प्रकटावा अकाली दल बादल के सीनियर नेता अरविंदर सिंह रसूलपुर ने गढ़दीवाला से चोहका को जाने वाली नई बनाई लिंक सडक़ का उदघाटन करने के उपरांत गांव चोहका में रखे गए एक समारोह के दौरान संबोधित करते हुए किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हल्के के अंदर लिंक सडक़ों का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है तथा रहती लिंक सडक़ोंका काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के मु य मंत्री प्रकाश सिंह बादल व उप मु यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की अच्छी सोच से आज प्रदेश के अंदर करोड़ों रुपए खर्च करके नए नए प्रौजेक्ट लगाए जा रहे है ताकि प्रदेश के लोगों को सुख सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग के लोगों को सुख सुविधाएं देने केलिए विशेष प्रयत्न किए जा रहे है ताकि लोगों को समस्याओं से राहत दिलाई जा सके। इस अवसर पर चोहका के निवासियों द्वारा रसूलपुर को गांव की समस्याओं के बारे में बताया गया। इस अवसर पर डा. कर्म सिंह जौहल, सरपंच मास्टर निर्मल सिंह, पूर्व सरपंच सुखविंदर कौर, पंच मनप्रीत सिंह, नबंरदार मंिहंदर सिंह, नंबरदार बलजीत सिंह, बलवीर सिंह, पंच जसविंदर कौर, मनजीत सिंह, करनैल सिंह, बलविंदर सिंह, गुरमेल सिंह, केवल सिंह, मोहन सिंह, ब शीश सिंह, सरबजीत सिंह, परविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, अमरदीप सिंह, सूबेदार फकीर सिंह, अमरदीप सिंह, जसविंदर सिंह व अन्य उपस्थित थे।