होशियारपुर (नीलकमल परमार )सरबत दा भला ट्रस्ट की ओर से गांव बिंजो और साथ लगते नजदीक गांवों एम्बूलेंस की सुविधा प्रदान की है इस सबंध में अवतार सिंह डांडिया वाइस चेयरमैन ने जानकारी देते हुए कहा कि जसपाल सिंह परमार और उनके परिवार ने एम्बूलेंस दी है जिससे गांववासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी । एम्बूलेंस को हरी झंडी देने के अवसर पर हरवीर सिंह अस्ट्रिया, राम सिंह, गुरमोहन सिंह, जगतार सिंह , बलविंदर सिंह, बलवीर सिंह , जोगिंदर सिंह , सुरजीत सिंह , तरसेम सिंह, परमिंदर सिंह, सोहन सिंह, दविंदर सिंह, प्यारा सिंह, संजीव सिंह, पाखर सिंह, भगत सिंह के अलावा सतनाम सिंह उपस्थित थे ।