होशियारपुर (रुपिंदर ) अपने हलके में अपनी मौजूुदगी के लिए जाने जाते विधायक डा. राज कुमार चब्बेवाल हलके के अलग -अलग गाँवों में दौरा करते हुए टौहलियां के एक समागम में भी शामिल हुए। गाँव वासियों की तरफ से डा. राज के इस समागम में पंहुचने पर उनका स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया। इस मौके पर डा. राज कुमार ने गाँव वासियोंं को नई पंचायत बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि पंचायत मैंबर और गांव निवासी मिलकर गाँव के विकास के लिए काम करें। डा. राज ने गांव वासियों को जानकारी दी कि टोहलीयां गांव के लिए श्व.श्वञ्च लाख रुपए के फंड जारी किये जा रहे हैं। इसके अलावा डा. राज ने आज विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब कैंसर राहत कोश स्कीम के अधीन कैंसर मरीजों को सरकारी और इम्पैनलड अस्पतालों में इलाज के लिए 5.50 लाख रुपए तक की सालाना सहायता दी जाती है। डाक्टर होने के नाते उन्होंने बताया कि कैंसर की जल्द पहचान के साथ उसे रोका जा सकता है। इस लिए वह चब्बेवाल हलके में कैंसर के बारे जागरूकता और इस के टैस्ट सम्बन्धित कैंप लगवाएंगे। डा. राज ने कहा कि इस के साथ विश्व कैंसर दिवस के विषय में इस थीम का नाम “आई.एम.ऐंड आई विल्ल,” रखा गया है, जिसका मतलब है कि मरीज़ अपनी इच्छा शक्ति और साकारात्मक सोच के साथ ही इस बीमारी से उभर सकता है। अंत में डा. राज ने कहा कि कैंसर के साथ लड़ाई में और इस की रोकथाम के लिए पंजाब सरकार अपने नागरिकों के साथ है।