होशियारपुर ( विकास ) महात्मा गाँधी की 150 वी जयंति पर राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी को याद करते हुए शहर की अग्रणीय शिक्षा संस्थान हिस एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर एवं स्कूल के बच्चों ने डॉक्टर आशीष सरीन की अध्यक्षता में राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी द्वारा दर्शाये गए रास्तों पर चलने, अहिंसा ,नशा न करने का संकल्प लिया। डॉक्टर आशीष सरीन ने कहा की बच्चे देश का भविष्य हैं, इस उम्र में जो संस्कार उन्हें दिए जाते हैं उसी पर अमल कर वह आगे बढ़ते हैं। आज के समय में यह बहुत आवश्यक है कि समय समय पर युवा पीढी का मार्ग दर्शन किया जाये तांकि वे अपने विषय से न भटकें एवं कभी गलत रस्ते पर कदम न रखें। अंत में बच्चों को संदेश देते हुए डॉक्टर आशीष सरीन ने कहा अगर हम राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो उनकी बातों को जीवन में अपनाएं। देश की आत्मा महात्मा गाँधी ने जो भी प्रण लिया उसे हर हालत में पूरा किया। आज उनके सपनों को पूर्ण करने का हम सभी के पास एक बहुत बढ़ा अवसर है।