गढ़दीवाला से राजपुर तक जाने वाली सड़क का किया रसूलपुर ने किया उदघाटन

गढ़दीवाला, मनप्रीत सिंह मन्ना
गांव बाहटीवाल में डा. राम जी जिला परिषद सदस्य व उप चेयरमैन धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब व पूर्व सरपंच के नेतृत्व में गांव में एक समारोह करवाया गया। जिस के दौरान गढ़दीवाला से राजपुर तक जाने वाली नई पक्की सड़क का उदघाटन अरविंदर सिंह रसूलपुर हल्का इंचार्ज उड़मुड़ टांडा ने किया। इस अवसर पर रसूलपुर ने संबोधित करते हुए कहा कि हल्के में सड़कों का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, जिसको बहुत जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अकाली भाजपा सरकार द्वारा विकास कार्यों के काम तेजी से चलाए जा रहे है। इस अवसर पर गांव निवासियों ने रसूलपुर ने पक्की सड़क बनाने का धन्यवाद किया। इस अवसर पर आए हुए गणमान्यों को विशेष तौर पर स मानित किया गया। इस अवसर पर सरपंच सुरजीत सिंह, सरपंच बलकार सिंह, मंडल प्रधान गुरविंदर सिंह, डा. राम जी, पंच देस रास, पंच सुरिंदर कौर, नंबरदार दलजीत कुमार, हजारा राम व अन्य उपस्थित थे।

बाबा शेर अली शाह के स्थान पर वार्षिक जोड़ मेला करवाया
गढ़दीवाला, पीर बाबा शेर अली शाह का 12वां वार्षिक जोड़ मेला गांव मांगा मानगढ़ रोड़ पर स्थित गांव ड फर में हर वर्ष की तरह बाबा शंभू नाथ औगड़ के नेतृत्व में करवाया गया। इस अवसर पर पहले चादर चढ़ाने व चिराग की रस्म अदा की गई। इसके उपरांत रणजीत राणा, धर्मपाल भट्टी, अजमेर एंड पाटी व अन्य ने सूफीयाना कलाम पेश किए। इस अवसर पर स्टेज सचिव की भूमिका बलराज सिंह ने निभाई। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य डा. राम जी, सरपंच सेवा सिंह, सरपंच हरपाल सिंह, सरबजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।
विशाल संत स मेलन 5 को
गढ़दीवाला, 3 जून (मनप्रीत सिंह): मानव उत्थान सेवा समिति होशियारपुर द्वारा गढ़दीवाला के शिवाला जंझ घर में 5 जून रविवार को 10 बजे से 1 बजे तक महान संत स मेलन करवाया जा रहा है। यह जानकारी शिव कांत कपिला ने दी।
गुरजोत को किया स मानित
गढ़दीवाला, 3 जून (मनप्रीत सिंह मन्ना): वार्ड नंबर 1 के निवासियों ने मोहल्ले में एक समारोह करवाया। जिसमें मोहल्ले के लडके गुरजोत को मैरिट में आने पर विशेष तौर पर स मानित किया। इस अवसर पर परमिंदर सिंह, सतपाल सिंह, गुरबचन सिंह, अमरजीत कौर, सोमनप्रीत कौर, सत्या देवी व अन्य उपस्थित थे।
फोटो साथ में मेल की गई है।
जिला खेतीबाड़ी अधिकारी परमजीत सिंह को सेवामुक्त होने पर किया स मानित
गढ़दीवाला, 3 जून(मनप्रीत सिंह मन्ना): जिला खेतीबाड़ी अधिकारी परमजीत सिंह ढट्ट सेवा मुक्त होने पर उनकी सेवाओं को देखते हुए विशेष तौर पर स मानित किया। इस अवसर पर मास्टर रछपाल सिंह, दीपक जैन, चैंचल सिंह, किंदरजीत सिंह सहोता ने संबोधित किया। इस अवसर पर ब्लाक खेतीबाड़ी अधिकारी सरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, संदीप सिंह, सुखपालवीर सिंह व अन्य उपस्थित थे।
फोटो साथ में मेल की गई है।