होशियारपुर (शाम शर्मा) शिक्षा के क्षेत्र में अपनी मेहनत व लग्र से नाम स्थापित करने वाले सैनी सभा सीनियर माडल हाई स्कूल, बहादुरपुर के बच्चे अब खेलों में भी उचित स्थान प्राप्त कर रहे हैं। उपरोक्त शब्द सैनी सभा सीनियर माडल हाई स्कूल स्कूल की प्रिंसीपल रजनी तलवाड़ ने राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड व सिल्वर मैडल लेने वाले बच्चों को सम्मानित करने के अवसर पर कहे।
प्रिंसीपल रजनी तलवाड़ ने कहा कि प्रतिभा कभी भी अमीरी या गरीबी की मोहताज नहीं होती, बस बच्चों को मौका मिलना चाहिए कि वो अपनी प्रतिभा को स्थापित कर सकें। उन्होने कहा कि ऐसा ही मौका स्कूल की 7वीं कक्षा की नताशा को दिया गया तो उस ने गोल्ड मैडल जीत कर स्कूल मैनेजमैंट के फैंसले का सही सिध्द कर दिया। इसी तरह 9वीं कक्षा के विधार्थी दिलकुश ने सिल्वर मैडल ले कर दूसरे विधार्थियों को अच्छी खेल के लिए प्रेरित किया।
प्रिंसीपल रजनी तलवाड़ ने कहा कि आने वाले समय में भी इन व अन्य खिलाडिय़ों को हर सहूलत दे कर उन की खेल प्रतिभा को निखारा जाएगा।
इस अवसर पर स्कूल की वाईस प्रिंसीपल सुनीता व स्टाफ से प्रिया, पूजा , कोच पवनदीप व मनु भी उपस्थित थे।