होशियारपुर ( सुमन ) सिधार्थ क्रिकेट अकैडमी होशियारपुर की तरफ से क्रिकेट के खेल में रुची ले रहे नये खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा खेलने के मौके देने के लिए अलग रुप से डीएवी क्रिकेट मैदान में लगातार मैत्री मैच कराए जा रहे। उक्त जानकारी देते हुए पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी विजय गट्टा ने बताया कि अकैडमी की तरफ से नये बच्चों को दी जा रही क्रिकेट की सिखलाई को उनकी प्रतिभा के आधार पर मैच कराए जा रहे है जिसके चलते सोमवार को सिधार्थ क्रिकेट कलव सीनीयर और सिधार्थ क्रिकेट कलब जूनीयर के बीच 25-25 औवर का मैच कराया गया। जिसमें सिधार्थ जूनीयर की टीम के कप्तान शुभम कुमार ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। औपनिंग करने मैदान में उतरे सिधार्थ जूनीयर टीम के कप्तान शुभम कुमार ने केवल 81 गेंद पर 24 चौके और 3 छक्कों की मदद से 140 रन बनाए। जिससे सिधार्थ जूनीयर की टीम ने पांच विकेट के नुक्सान पर 230 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिधार्थ सीनीयर की टीम की तरफ से ओपनर के रुप में बल्लेबाजी करने उतरे गुरविन्दर सिंह ने मैदान के चारों तरफ ताबड़तोड़ बल्लेवाजी करते हुए 150 रन बना दिए जिसमें 19 चौके और 6 छक्के शामिल थे। सिधार्थ सीनीयर की टीम ने सात विकेट के नुक्सान पर 231 रन 8 गेंद शेष रहते ही बना दिए। इस प्रकार सिधार्थ सीनीयर की टीम ने यह मैच तीन विकेट से जीत लिया। गुरविन्द्र सिंह को मैन आफ दी मैच चुना गया।