केन्द्रीय राज्य मंत्री सांपला से गांव काहरी निवासियों ने लगाई सडक़ बनवाने की गुहार
–
होशियारपुर। होशियारपुर के फगवाड़ा रोड़ स्थित गांव काहरी एवं बस्सी दौलत खां निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय सांपला के नाम एक मांगपत्र उनके राजनीतिक सचिव व भाजपा जिला उपाध्यक्ष डा. रमन घई को सौंपा। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने डा. घई को बताया कि गांव बस्सी दौलत खां के स्कूल में गांव काहरी-साहरी के बच्चे पढऩे के लिए आते हैं। मगर सडक़ की हालत खराब होने के चलते बच्चों एवं अन्य राहगीरों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह फासला करीब 2 किलोमीटर का है और सारी सडक़ कच्ची है। यह रास्ता गांव से होशियारपुर-फगवाड़ा मार्ग से जुडऩे का नजदीकी रास्ता है। उन्होंने बताया कि गांव में संत बाबा ईशर दास जी का सालाना जोड़ मेला एवं कबड्डी टूर्नामैंट इत्यादि करवाए जाते हैं, जिसमें हजारों की सं या में संगत आती है। परन्तु सडक़ कच्ची होने के चलते उन्हें भी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस सडक़ को पक्का बनवाया जाए। इस पर डा. रमन घई ने कहा कि उनकी मांग को श्री सांपला के ध्यान में लाकर सडक़ बनवाने संबंधी जरुरी कार्रवाई करवाई जाएगी ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर सुखदीप सिंह काहरी, चैन सिंह पंच, गुरदीप सिंह, सुखदेव सिंह प्रधान शहरी, भजन कौर, प्रदीप सिंह पंच, अशोक कुमार पूर्व सरपंच, सतिंदर जीत सिंह प्रधान बस्सी दौलत खां, कुलवंत सिंह, गुरदियाल सिंह, रशपाल सिंह व गुरविंदर सिंह के अलावा भारत भूषण वर्मा भी मौजूद थे।