अमृतसरः दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में रविवार को 51 सूत्रीय यूथ मैनिफेस्टो जारी किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 5 साल में पंजाब के 25 लाख युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे।
एक महीने के भीतर मजीठिया को जेल में डालेंगे और ड्रग्स के कारोबार पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी जाएगी। यह सिर्फ ‘आप’ की सरकार ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अकाली मिले हुए हैं।वहीं, दूसरी ओर राजस्व मंत्री बिक्रम मजीठिया ने जवाब देते हुए कहा कि केजरीवाल अपनी चिंता करें। वे खुद तीन महीने के भीतर जेल में होंगे। दिल्ली के सी.एम. और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर ने मालेरकोटला कुरान शरीफ बेअदबी कांड में आप विधायक का नाम आने को पंजाब सरकार की साजिश बताया है। रविवार को 51 सूत्रीय यूथ मेनिफेस्टो जारी करने के बाद उन्होंने कहा, 24 जून को बेअदबी कांड के अगले दिन बादल सरकार ने आरोपी पकड़ लिए थे। सरकार एक हफ्ते तक कहती रही कि आरोपी विजय गर्ग विश्व हिंदू परिषद का आदमी है, 2 जुलाई को आप का आदमी बता दिया। इसका मकसद सिर्फ उनकी पंजाब यात्रा को बर्बाद करना था।रेत, बजरी, शराब और अन्य ठेकों पर अकाली-भाजपा और कांग्रेसी नेताओं के रिश्तेदारों के कब्जे हैं, जिनकी जांच करवा कर आम युवाओं और बेरोजगारों को दिए जाएंगे।