जनगाथा / होशियारपुर : आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को दिल्ली सरकार द्वारा गिरफ्तार करने की घटना की आम आदमी पार्टी दोआबा जोन के प्रधान परमजीत सिंह सचदेवा ने कड़ी निंदा की। सचदेवा ने कहा कि ये सब केंद्र सरकार के की सोची समझी साजिश है और एक षयडंत्र के तहत आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को गिरफ्तार किया गया हैं। उन्होंने कहा इस संबंध में होशियारपुर में सोमवार को रोष प्रदर्शन किया जाएगा।
परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि एक आईएएस आफिस (चीफ सेक्रेटरी) की मौखिक शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली सरकार के दो विधायकों को गिरफ्तार कर लिया जाता है। जिसका अभी तक किसी के पास कोई सबूत हैं। उन्होंने बताया जो सीसटीवी की फुटेज सामने आई है वो पांच मिनट की और उसमें अधिकारी के आने और जाना तक दिखाई दे रहा है जिससे साफ है कि अधिकारी की विधायकों से कितनी देर मुलाकात हुई होगी। जब विधायकों द्वारा अधिकारी को बोला गया कि ढाई महीनें से लोगों को राशन नहीं मिल रहा तो अधिकारी ने जबाव दिया कि उसकी जबाव देही आपकों नहीं है मेरी जबाव देही एलजी को हैं। सचदेवा ने कहा पूरे मामले में दिल्ली पुलिस का रोल भी संदेहपूर्ण है क्योंकि जब पहले आप के मंत्रियों व विधायकों द्वारा उनके साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ लिखित शिकायत दी जाती है तो कोई कार्यवाही नहीं की जाती लेकिन जब अब चीफ सेक्रेटरी द्वारा मात्र एक मौखिक शिकायत की जाती तो उस पर तुरंत कार्यवाही की जाती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जब आप के मंत्रियों द्वारा दी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने कार्यवाही नही की तो उन्होंने ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह से मामले संबंधी बताया लेकिन वहां भी उन्होंने दो सप्ताह बाद मिलने के लिए बोला गया लेकिन चीफ सेक्रेटरी की शिकायत के बाद राजनाथ सिंह द्वारा भी कार्यवाही के बोल दिया गया। जिससे साफ है कि ये सब केंद्र सरकार की शह पर हो रहा है और केंद्र सरकार तीन साल पहले अपनी हार को नहीं भूल सकी है और अब दिल्ली में हुये तीन साल के विकास कामों से बौखला गई हैं। उन्होंने कहा वो इस मामले संबंधी होशियारपुर में प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ सिटी प्रधान मदन लाल सूद, रूरल प्रधान गुरविंदर सिंह पावला, जनरल सेक्रेटरी पंजाब डा. रवजोत सिंह, जसवीर सिंह राजा, दोआबा जोन के जनरल सेक्रेटरी प्रो. हरबंस सिंह और जसवीर परमार भी मौजूद थे।