किसानों को सब्सिडी पर मिलेगा गेहूं का बीज: डिप्टी कमिश्नर

    0
    282

    होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) डिप्टी कमिश्नर श्रीमती ईशा कालिया ने बताया कि सरकार की ओर से किसानों को प्रमाणिक गेहूं का बीज 50 प्रतिशत सब्सिडी या ज्यादा से ज्यादा एक हजार प्रति क्विंटल के हिसाब से मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सब्सिडी की राशी सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत यह सब्सिडी की राशी पहल के आधार पर ढाई एकड़ तक के मालिकाना वाले किसानों को दी जाएगी, उसके बाद ढाई से पांच एकड़ वाले किसानों को यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंधी प्रार्थना फाम www.agripb.gov.in
    वैबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि योजना की शर्तों के अनुसार एस.सी वर्ग के किसानों के लिए सब्सिडी पर बीज आरक्षित होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए संबंधित ब्लाक व किसान भलाई कार्यालय या मुख्य कृषि कार्यालय के अलावा फोन नंबर 01882-222102 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
    श्रीमती ईशा कालिया ने बताया कि जिले में कृषि विभाग की ओर से रबी 2019-20 गेहूं की उच्च उपज वाली किस्मों के 7700 क्विंटल बीजों का वितरण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन किस्मों एच.डी- 2967, पी.बी.डबल्यू-343 व एच.डी-3086 के बीजों का वितरण किसानों को समय पर फसल की बिजाई करने के लिए सहायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि उच्च उपज वाली इन किस्मों का वितरण भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन स्कीम के अंतर्गत की गई है।
    मुख्य कृषि अधिकारी श्री विनय कुमार ने बताया कि जिले में 7700 क्विंटल बीजों का वितरण सुचारु  तरीके से कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रमाणिक बीजों की खरीद पर सब्सिडी की सुविधा प्राप्त करने वाले किसानों की ओर से बीज की खरीद करते समय बीज विक्रेता से दो परतों में बिल प्राप्त किया जाए। उन्होंने बताया कि किसान प्रमाणिक बीज केवल सरकारी संस्थानों, नेशनल सीड कार्पोरेशन, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, पंजाब स्टेट सीड कार्पोरेशन(पनसीड), भारतीय फार्म वन विकास कार्पोरेशन, इफको, कृभको, हिंदुस्तान इनसेक्टीसाइड(भारत सरकार का संस्थान) से ही पी.बी. डब्लयू-725, पी.बी. डब्लयू -677, पी.बी. डबल्यू -621, पी.बी. डबल्यू -502, पी.बी. डबल्यू -658(अगेती), पी.बी. डबल्यू -590(पीछेती), पी.बी. डबल्यू -644(बरानी), पी.बी. डबल्यू -550, पी.बी. डबल्यू -660(बरानी), एच.डी-386, एच.डी- 2967, डबल्यू एच-1105, डी.बी.डबल्यू-17,डबल्यू एच.डी-943, उन्नत पी.बी. डबल्यू -343 का बीज ही खरीद कर सकेगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here