जनगाथा / पटियाला / पटियाला-नाभा रोड पर बीती देर रात 2 कारों के आपस में टकराने से 3 लोग घायल हो गए।
जानकारी से पता लगा है कि दोनों मारुति कार की तेज रफ्तार होने के कारण हादसा हुआ। दोनों कारों की टक्कर होने के कारण रोड पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची सेंचुरी एन्क्लेव चौकी की पुलिस के इंचार्ज देवी राम, हवलदार दर्शन ने घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया और क्षतिग्रस्त दोनों कारों को रोड से हटाया। दोनों कारों की आपसी टक्कर की जांच पुलिस की तरफ से की जा रही है।