होशियारपुर( अजनोहा) -जिला होशियारपुर के कसबा कोट फतूही में शिरोमणी अकाली दल (बादल) के एस सी विंग क्षेत्र चब्बेवाल की बैठक सोहन सिंह ठंडल जनरल सचिव व पूर्व कैबिनटमंत्री की अध्यक्षता में हुई जिसमें क्षेत्र के सभी वर्कर व कार्यकर्ता भारी शंख्या में शामिल हुए इस अवसर पर विशेश तौर पर एस विंग के अध्यक्ष गुलजार सिंह रणीके शामिल हुए इस अवसर पर उन्होनें वर्करों के भारी इक्कट्ठ को संबोधन करते हुए कहा कि कांग्रेस की ओर से चुनाव दौरान किए गए वायदों में एक भी वायदा पूरा नहीं किया और न ही कोई कार्य पूरा हुया है कांगे्रस सरकार के इस दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान समाज का प्रत्येक वर्ग बहुत दुखी है क्योंकि कांग्रेस सरकार की ओर से एससी वर्ग को मिल रही सभी सुविधाएं बंद कर दी है यहां तक कि जो सहूलते केंद्र सरकार एससी बर्ग के बच्चों को वजीफे के रुप में दे रही थी वह बंद कर दी गई है और छात्रंों के भविश्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है
इस अवसर पर सोहन सिंह ठंडल जनरल सचिव व पूर्व कैबिनट मंत्री ने कहा कि लोगों का कांगे्रस के इन दो वर्षो के कार्यकाल सेे कांग्रेस पार्टी से मोह भंग हो चुका है उन्हेने इस भारी इक्कट्ठ में शामिल वर्करों को भविष्य में आ रहे लोक सभा चुनावों की तैयारियों में जुट जाने के लिए कहा इस अवसर पर परमजीत सिंह पंजौड जिला अधयक्ष, दर्श्रन सिंह कोट करार खां, जथेदार ईकबाल सिंह खेडा, निर्मल सिंह भीलोंवाल, परमदीप सिंह पंडोरी,मासटर रछपाल सिंह, अमनिदर कौर,संतोषकुमारी,सरविंदर सिंह ठीडा, संतोख सिंह अजनोहा, भगत सिंह टोडरपुर, सुरिदरपाल सिंह कवी,गुरमेल सिंह मौली, वासदेव मरुला, राज कुमार भुगरनी, गुरप्रईत सिंह डोड, सतनाम सिंह बंटूीचगकरां, जरनैल सिंह बड्डों, सुरिंदर सिंह बड्डों, नंबरदार भूपिंदर सिंह, और मनदीप सिंह कोट फतूही आदि थे