एस ए वी जैन स्कूल में दिवाली पर्व पर बच्चों में मुक़ाबले करवाए गए

    0
    182

    होशियारपुर Iएस ए वी जैन स्कूल में आज प्रार्थना सभा में दीपावली के उपलक्ष्य में स्पेशल प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया | जिसमें प्रिंसिपल सुषमा बाली ने शिक्षण निधि के प्रधान यश पाल जैन द्वारा भेजी गई दिवाली की शुभकामनाओं के साथ प्रदूषण रहित दिवाली मनाने का सन्देश पढ़ कर सुनाया | उन्होंने कहा कि इस दिन जो व्यक्ति पटाखे आदि चलाते हैं उन पटाखों से उठते धुएं से कण कण में बसे कई सूक्ष्म जीवों की हत्या हो जाती है | इसी अवसर पर प्रिंसिपल सुषमा बाली ने अपने पर्यावरण को बचाने के लिए प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के लिए विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई |
    दीपावली के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का कक्षा के अनुसार आयोजन किया गया जैसे की किंडर गार्टन व प्रथम श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए कलरिंग , दूसरी श्रेणी के बच्चों के लिए कैंडल डेकोरेशन, तीसरी श्रेणी के लिए दीया डेकोरेशन , चौथी कक्षा के लिए कार्ड मेकिंग, छेवीं कक्षा के लिए शगुन एनवेलप मेकिंग, सातवीं कक्षा के लिए बन्दनवार , नौवीं कक्षा के लिए आइस क्रीम स्टिक्स से कलाकृतियां , दसवीं कक्षा के लिए पेपर बैग बनाना व ग्यारहवीं व बाहरवीं कक्षा के लिए गिलास पेंटिंग बनाने की प्रतियोगिताएं रखीं गई | इसी प्रकार विभिन प्रकार की कलाकृतियों में भाग लेते हुए विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर कलाकृतियां तैयार की |प्रिंसिपल सुषमा बाली ने सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम रहे विद्यार्थियों की जानकारी देते हुए बताया कि पहली कक्षा में दृष्टि जग्गी, दूसरी कक्षा में मनमीत, तीसरी कक्षा में मेरु जैन , चौथी कक्षा में अदिति व अंजलि , छठी कक्षा में अमृत, सातवीं कक्षा में पियूष व यश्वी , नौवीं कक्षा में निहारिका, दसवीं कक्षा में प्रिशा व ग्याहरवीं कक्षा में सुरभि और तरनजीत प्रथम रहे | इस अवसर पर डीन सुनीता दुग्गल व प्रिंसिपल सुषमा बाली ने विजेता विद्यार्थियों को मैडल प्रदान किये | इस मौके पर उनके साथ कोऑर्डिनेटर मनु वालिआ व रेनू कौशल भी मौजूद थे |

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here