होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) श्री आत्मानंद जैन सभा द्वारा संचालित ऊना रोड स्थित एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक व पुरस्कार वितरण समारोह मनाया जा रहा है। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस अवसर पर यह वार्षिक समारोह जीवन के 9 रसों पर आधारित नवरस के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। उक्त जानकारी एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल के प्रधान यशपाल जैन ने दी। उन्होंने बताया कि वार्षिक उत्सव के पहले दिन कार्यक्रम का उदघाटन मेजर अमित सरीन एसडीएम होशियारपुर करेंगे और सुरिंदर पाल धीवान पूर्व चीफ मैनेजर एसबीआई बतौर विशेषातिथि के तौर पर उपस्थित होंगे और दूसरे दिन के समारोह के मुख्य मेहमान केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद सोम प्रकाश होंगे व सुभाष जैन सीए लुधियाना बतौर विशेषातिथि के तौर पर शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस वार्षिक उत्सव में मैरिट में आए विद्यार्थियों को 11 हजार का चैक और 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले बच्चों को 5100 सौ रुपए के चैक भी दिए जाएं।