एडवोकेट दमन बिल्ला नरवाल बने यूथ कांग्रेस होशियारपुर प्रधान तथा पवित्रदीप बने हल्का शाम चौरासी से प्रधान

    0
    208

    होशियारपुर(जनगाथा टाइम्स ) पंजाब यूथ कांग्रेस के जैसे ही नतीजे आने शुरू हुए तो पूरे पंजाब में माहौल गर्माया दिखा। होशियारपुर यूथ कांग्रेस में माहौल पूरे पंजाब से अलग था जहां एडवोकेट दमन नरवाल जोकि संगत सिंह गिलजिया, मिक्की डोगरा और पंजाब यूथ प्रधान लाली का बहुत करीबी समझा जाता है सामने दूसरे पक्ष को कोई भी उम्मीदवार नहीं मिला। गौरतलब है कि संगत सिंह गिलजिया का दबदबा जिले में फिर से जोर पकड़ रहा है उधर विधायक पवन आदिया की दमन नरवाल को हर समय पूरी स्पोट रहती है और दमन नरवाल की माता को जिला परिषद टिकट समय संगत सिंह गिलजिया और आदिया की पूरी स्पोट थी जो शानदार ढंग के साथ जीते। मिक्की डोगरा और अमरप्रीत लाली के साथ दमन जब गावर्नमेंट कालेज का प्रधान था तब से कार्य कर रहा था। उधर शामचौरासी से पवित्रदीप जोकि आदिया का उम्मीदवार था हल्का शामचौरासी के सामने भी किसी का फार्म भरने का हौंसला नहीं हुआ। इस मौके पर संगत सिंह गिलजिया, पवन आदिया, मिक्की डोगरा ने कांग्रेस भवन पहुंचकर बधाई दी और अपने विजेता उम्मीदवार के साथ सभी यूथ वर्करों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर दलजीत गिलजिया, सौरव आदिया, कुलदीप नंद, साबी सहिबाजपुर, राकेश वोहरा, सुखा सरपंच गोल्डी कल्याणपुर, गुरचरन सुमल, कुलजीत सीकरी, अश्विनी सरपंच, बिंदर मुकेरियां, हरजीत योधा, इंद्रजीत संघा, लभा जहूरा आदि उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here