होशियारपुर (शाम शर्मा )। एकता नगर में चेयरमैन हरीश ऐरी एवं प्रधान तरसेम मोदगिल की अध्यक्षता में मोहल्ला निवासियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर सचिव विनोद चोपड़ा ने मां अन्नपूर्णा मंदिर से लेकर श्री ब्राह्मण सभा तक सडक़ के निर्माण, पार्क के सौंदर्णीयकरण, झूलों की रिपेयर व कालोनी में चौंकीदार रखने की बात पर चर्चा की। इस पर सभी ने सहमति जताते हुए इस संबंधी जल्द ही जिलाधीश से भेंटकर मांगपत्र देने की बात कही। इस मौके पर तरसेम मोदगिल ने कहा कि टाउन प्लानिंग के अनुसार यह कालोनी बनी हुई है तथा नियमानुसार बड़ी गाडिय़ां इस क्षेत्र में नहीं आ सकती। मगर, उनके इलाके में 12 व 16 टायरी गाडिय़ों के आने से मोहल्ला निवासियों को हर समय खतरा बना रहता है। इस मौके पर के.एस. यादव, दविंदर वालिया गुरु जी, शशी सोढी, सुनील मनचंदा, कंद्रा, कमलेश मखिजा, राजिंदर बरुटा, वरिंदर कपूर, वरिंदर अग्रवाल, वरिंदर जैन, सेवा राम व संजय सभ्रवाल आदि मौजूद थे।